हम अपने घरों में कितना सोना रख सकते हैं ताकि आयकर विभाग जप्त ना करें दोस्तों अगर हम गोल्ड रिजर्व की बात करें तो सबसे ऊपर अमेरिका 8134 Tan जर्मनी दूसरे नंबर पर 3367 Tan भारत की बात करें तो हम दसवें नंबर पर हैं 618 TAN आरबीआई पर रिजर्व है भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के घरों में होने वाले गोल्ड को अगर जोड़ दिया जाए तो एक अनुमान के मुताबिक 25000 टन होगा सन 2016 में आयकर विभाग द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी किया गया था जिसके अनुसार हम अपने पास कितना सोना रक्त रख सकते हैं दोस्तों यहां एक बात हम कहना चाहेंगी अगर आपके पास सोना कितना भी है और उसका स्रोत आप अगर बता सकते हैं तो इसके लिए कोई बंधन नहीं है आपके पास स्रोत है बताने का आयकर विभाग उसको जप्त तक नहीं करेगा लेकिन अगर आपकी बताएं स्रोत में कुछ मिस मैच हो रहा है तो इस कंडीशन में आप कितना सोना रखूंगी इसके लिए मापदंड निर्धारित किया गया है एक शादीशुदा महिला 500 ग्राम सोना अपने पास रख सकती है और अविवाहित महिला अपने पास 250 ग्राम सोना रख सकती है और एक पुरुष अपने पास 100 ग्राम सोना रख सकता है अगर मिसमैच बताने पर किसी तरह की समस्या आती है तो भी आयकर विभाग इस सोने को जप्त नहीं कर पाएगा

No comments